टाटा एआईजी इंश्यरोंस (Tata AIG Insurance) ने मैक्स हॉस्पिटल्स (Max Hospitals) में कैशलेस क्लेम सेटलमेंट की सुविधा को बंद कर दिया है। इसी के साथ वह तीसरी इंश्योरेंस कंपनी बन गई है।
मैक्स अअस्पताल में केसलेश इलाज कराने की इच्छा रखने वाले सावधान हो जायें, दैनिक समाचार हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार अब टाटा aig ने भी मैक्स अस्पताल में केशलेश सेवाओं पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही टाटा एआईजी तीसरी कंपनी बन गयी है जिसने मैक्स के केसलेश इलाज के लिए मनाही कर दी है, इससे पहले नीबा भूपा और केयर भी अपनी केसलेस सेवाओं को मैक्स में बंद कर चुकी है







